5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsसिक्सर्स का तांडव! अब्बास अफरीदी ने 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे,...

सिक्सर्स का तांडव! अब्बास अफरीदी ने 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे, पाकिस्तान ने जीता मैच

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: हॉन्ग कॉन्ग के शहर मॉन्ग कॉक में पाकिस्तान की टीम ने कुवैत को हराकर कमाल कर दिया. कुवैत ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 6 ओवर में 123 रन कूट दिए थे लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने ये मैच जीत लिया. पाकिस्तान को जीत आखिरी गेंद पर मिली. पाकिस्तान ने 36 गेंदों में 124 रन का स्कोर चेज़ किया और उसकी जीत के हीरो कप्तान अब्बास अफरीदी रहे, जिन्होंने महज 12 गेंदों में नाबाद 55 रन ठोके. इस खिलाड़ी ने 6 गेंदों में 6 छक्के भी लगाए. अब्बास अफरीदी ने 458 के स्ट्राइक रेट से 8 छक्के और एक चौका मारा.

शाहिद अजीज ने दिलाई जीत
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में नियम है कि अर्धशतक लगाने के बाद खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो जाता है और इसलिए अब्बास अफरीदी को भी मैदान छोड़ना पड़ा. अब्बास अफरीदी के जाने के बाद पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन इसके बाद शाहिद अजीज ने हैरतअंगेज हिटिंग करते हुए कुवैत से मैच छीन लिया. कुवैत के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी और शाहिद अजीज ने 3 छक्के और एक चौका लगाकर पाकिस्तान को मैच जिता दिया. उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए. कुवैत की हार की बड़ी वजह उसके कप्तान यासीन पटेल रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 55 रन लुटा दिए. वहीं अदनान इद्रीस ने आखिरी ओवर में 29 रन देकर मैच हरवा दिया.

अब्बास अफरीदी ने मारे 6 गेंदों पर 6 छक्के
पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने यासीन पटेल के ओवर में 6 छक्के लगाकर मैच पलटा. इस खिलाड़ी ने पटेल की पहली गेंद पर सामने की ओर छक्का लगाया. इसके बाद लॉन्ग ऑन एरिया में छक्का गया. अफरीदी ने अगले दो छक्के मिड विकेट एरिया में मारे. पांचवीं गेंद पर अफरीदी ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगा दिया और फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने फाइन लेग पर छक्का जड़, 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया.

भारत-पाकिस्तान का मैच
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में 7 नवंबर को ही भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक के पास है. कार्तिक के अलावा टीम में रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पांचाल भी हैं.

Hong Kong Sixes में भारत का शेड्यूल

  • 7 नवंबर भारत vs पाकिस्तान (1:05pm IST)
  • 8 नवंबर भारत vs कुवैत (6:40am IST)
  • 8 नवंबर- क्वार्टर फाइनल (2pm IST)
  • 9 नवंबर- सेमीफाइनल 1 & 2 (9.25am & 10:20am IST)
  • 9 नवंबर- फाइनल (2am IST)
Previous articleछात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने चारों सीटों पर दर्ज की जीत
Next articleराशिद खान का कमाल! हैट्रिक के बावजूद अफगानिस्तान ने लिया मुकाबला
News Desk

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...