8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodसनी देओल के साथ सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, पर्दे पर जोड़ी...

सनी देओल के साथ सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, पर्दे पर जोड़ी करेगी धमाल

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

बॉलीवुड |  बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म ‘गबरू’ (Gabru) के लिए कमर कस ली है। इस मूवी की घोषणा सनी देओल ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी। ‘गबरू’ की घोषणा होने के बाद से ही सनी देओल के फैन्स इस मूवी का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की ‘गबरू’ क लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की धमाकेदार एंट्री हो गई है।

‘गबरू’ में नजर आएंगे सलमान खान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की ‘गबरू’ के लिए एक स्टार की जरुरत थी। मेकर्स ने सलमान खान को फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया है। उन्हें लग रहा है कि फिल्म के लिए सलमान खान एकदम परफेक्ट हैं। सलमान खान को इस मूवी के लिए अप्रोच किया गया है और वो उन्हें यह काफी पसंद आई है। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने लगभग साल भर पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी और अब इसे शानदार तरह से बनाया जा रहा है। सलमान खान ने ‘गबरू’ में एक प्यारा सा कैमियो होने वाला है।

शशांक उदापुरक के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गबरू’ में सनी देओल के साथ सिमरन ऋषि बग्गा अहम भूमिका में दिखाई देंगी। यह भी सुनने में आया है कि ‘गबरू’ में सलमान खान के कम से कम 3 सीन्स होंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड को देखते हुए यह कैमियो और भी बढ़ाया जा सकता है। ‘गबरू’ से पहले सलमान खान और सनी देओल ने फिल्म ‘जीत’ (1996) और ‘हीरोज’ (2008) जैसी फिल्मों में काम किया था। सनी देओल की फिल्म ‘सफर’ में भी सलमान खान को स्पेशल अपीयरेंस करते हुए देखा जाएगा।

Previous articleकूनो नेशनल पार्क में खुशी की लहर, मादा चीता मुखी ने दिए 5 शावकों को जन्म!
Next articleदिल्ली बम धमाके के बाद हड़कंप मचाने वाली अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हमूद सिद्दीकी के महू स्थित चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की तलवार लटका दी
News Desk

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...