4.2 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsशहनाज ने तोड़ी चुप्पी! शुभमन गिल संग रिलेशन की अफवाहों पर दिया...

शहनाज ने तोड़ी चुप्पी! शुभमन गिल संग रिलेशन की अफवाहों पर दिया करारा जवाब

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी स्टार शहनाज गिल ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ अपने रिश्ते पर चल रही अफवाहों पर मजेदार अंदाज में जवाब दिया। बिग बॉस 13 से लोकप्रिय हुईं शहनाज अब फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी सक्रिय हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लंबे समय से यह चर्चा थी कि शहनाज और शुभमन आपस में भाई-बहन हैं, क्योंकि दोनों का सरनेम ‘गिल’ एक जैसा है।

पॉडकास्ट में दिया मजेदार जवाब
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में जब शहनाज से पूछा गया कि क्या उनका शुभमन गिल से कोई रिश्ता है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘वो मेरे भाई होंगे। शायद हमारे ही साइड के हैं, अमृतसर साइड के। जब वो ट्रेंड करते हैं, तो मेरा नाम भी ट्रेंड करने लगता है। सच में, भाई-बहन का कोई तो कनेक्शन होगा।’

शहनाज ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने खुद से पूछा और यही जवाब मिला। हम एक ही साइड के हैं, तो हां, कुछ तो कनेक्शन होगा। अच्छा है, वो अच्छा खेल रहे हैं और बहुत प्यारे हैं।’ उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे ‘शहनाज स्टाइल’ में दिया गया मजेदार और दिलचस्प रिप्लाई बता रहे हैं।

गांगुली ने की शुभमन गिल की तारीफ
इसी बीच, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और उन्हें परफेक्ट कप्तान बताया। उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और एक बेहतरीन कप्तान भी। इंग्लैंड में जाकर टीम की कप्तानी करना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने अद्भुत काम किया। वो ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं और भारत का भविष्य हैं।’ गांगुली ने आगे कहा कि गिल का आत्मविश्वास और परिपक्वता उन्हें बाकी युवा खिलाड़ियों से अलग बनाती है।

रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से सबको किया प्रभावित
शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले ही सीरीज में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे। उन्होंने सुनील गावस्कर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए किसी टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन का नया रिकॉर्ड बनाया। गिल के प्रदर्शन ने न केवल फैंस बल्कि क्रिकेट विशेषज्ञों को भी प्रभावित किया है। अब सभी की निगाहें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर टिकी हैं, जिसमें गिल से फिर बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।

अभिषेक शर्मा का हैरतअंगेज कारनामा, बिना डॉट गेंद खेले बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड; कोई नहीं कर पाया ऐसा

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में एक बार फिर तबाही मचाई। 154 रनों के टारगेट का पीछा...

पहली बार बिहार को गंगा नदी के पानी में हिस्सेदारी देने की तैयारी, जानिए पूरा मामला

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews पटना। अब तक गंगाजल (Ganga water) के उपयोग के लिए केंद्र की तरफ टकटकी लगाकर देखने वाले बिहार को पहली...