5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsवैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर, कौन है आगे?

वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर, कौन है आगे?

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

क्रिकेट | वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर, भारत के ये दो युवा खिलाड़ी हमेशा सुर्खियों में बन रहते हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक ग्रुप मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना देखने को मिला, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर की टीम गोवा ने बाजी मारी|

वैभव सूर्यवंशी की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में 25 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. हालांकि, बतौर बल्लेबाज अर्जुन सिर्फ 5 रन ही बना सके | 

वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर अब आईपीएल में आमने-सामने खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लखनऊ ने उन्हें मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है |

दोनों खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी में काफी अंतर  

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा था. 30 लाख रुपए की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में उतरे वैभव सूर्यवंशी के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए खर्च किए थे. वह आईपीएल 2026 के लिए रिटेन भी किए गए हैं. यानी उन्हें इस बार भी आईपीएल में सैलरी के तौर पर 1.10 करोड़ रुपए मिलेंगे |

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की और से सैलरी के तौर पर 30 लाख रुपए मिले थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें मौजूदा फीस पर ही ट्रेड किया है. यानी लखनऊ सुपर जायंट्स भी उन्हें आईपीएल 2026 के लिए 30 लाख रुपए देगी |

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...