5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsराशिद खान का कमाल! हैट्रिक के बावजूद अफगानिस्तान ने लिया मुकाबला

राशिद खान का कमाल! हैट्रिक के बावजूद अफगानिस्तान ने लिया मुकाबला

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के अपने पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 17 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी टीम ने 6 ओवर में 112 रन बनाए और जवाब में नेपाल की टीम 95 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान की टीम की जीत के हीरो फमानुल्लाह सफी रहे जिन्होंने 9 ओवर में 30 रन बनाने के अलावा 2 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट भी चटकाया. वैसे इस टीम की जीत में अहम योगदान उस खिलाड़ी का भी रहा जिसने हाल ही में अपनी बहन को खो दिया.

करीम जनत की तूफानी बैटिंग
बात हो रही है करीम जनत की जो अफगानिस्तान के ऑलराउंडर हैं और साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. करीम जनत मैच में ओपनिंग के लिए उतरे और इस खिलाड़ी ने 10 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम को कमाल शुरुआत दिलाई. जनत ने 6 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके लगाए. उनके अलावा कप्तान गुलबदीन नईब ने 10 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. बता दें पिछले महीने ही करीम जनत की बहन का इंतकाल हो गया था. लेकिन ये खिलाड़ी अब फिर मैदान पर उतरा है और उन्होंने टीम को जीत दिलाई है.

नेपाल के राशिद खान ने झटकी हैट्रिक
Hong Kong Sixes में जहां बल्लेबाजों की मौज रहती है वहां नेपाल के तेज गेंदबाज राशिद खान ने कमाल कर दिखाया. राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैट्रिक झटकी. राशिद ने पांचवें ओवर में सदीकुल्लाह पाचा, शराफुद्दीन अशरफ और इजाज अहमद अहमदजई को आउट कर हैट्रिक झटकी. इस खिलाड़ी ने 2 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके.

संदीप जोरा ने खेली तूफानी पारी
वैसे नेपाल की ओर से कप्तान संदीप जोरा ने भी जबरदस्त बैटिंग की. इस खिलाड़ी ने 14 गेंदों में 53 रन बनाए. उनके बल्ले से 8 छक्के और एक चौका निकला. लेकिन ये खिलाड़ी अर्धशतक लगाने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गया और अंत में नेपाल को हार झेलनी पड़ी. वैसे उनके अलावा नेपाल का कोई बल्लेबाज नहीं चला. लोकेश बाम ने तो 10 गेंद में 10 ही रन बनाए.

Previous articleसिक्सर्स का तांडव! अब्बास अफरीदी ने 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे, पाकिस्तान ने जीता मैच
Next articleअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, पीएम मोदी को कहा- ‘ग्रेट मैन’
News Desk

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...