5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywoodरश्मिका की परफॉर्मेंस की तारीफ, मगर यूज़र्स ने कहा— ‘कहानी स्लो है’

रश्मिका की परफॉर्मेंस की तारीफ, मगर यूज़र्स ने कहा— ‘कहानी स्लो है’

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

मुंबई: फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ लव स्टोरी फिल्म जरूर है लेकिन इसमें एक रिश्ते की कई परतों को खोला गया है। फिल्म में लीड रोल में धीक्षित शेट्टी और रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म काे लेकर एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं। हां, फैंस जरूर रश्मिका मंदाना की एक्टिंग से इंप्रेस नजर आए। 

फैंस को भा गई रश्मिका की एक्टिंग
फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ की कहानी से ज्यादा चर्चा रश्मिका मंदाना की एक्टिंग को लेकर हो रही है। फिल्म में वह एक ऐसी गर्लफ्रेंड के तौर पर नजर आईं जो अपने रिश्ते को लेकर डाउट में है। अपने किरदार को रश्मिका अच्छे से निभाने में कामयाब रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म गर्लफ्रेंड डिसेंट लव स्टोरी है। लेकिन रश्मिका की एक्टिंग अच्छी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक अच्छी रोमांटिक ड्रामा, जिसे समझदारी से कहा गया। लेकिन फिल्म के स्लो पेस ने निराश किया।’

डायरेक्टर के एफर्ट को सराहा 
डायरेक्टर राहुल रविंद्रन के डायरेक्शन को कई सिनेमा लवर से सराहा है। एक यूजर लिखता है, ‘हीरो दीक्षित और रश्मिका की एक्टिंग शानदार है। खासकर फिल्म में रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग बेहतरीन थी। निर्देशन अच्छा है और कुछ सीन्स बहुत इमोशनल थे।’ कई यूजर्स ने फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ को हार्ड हीटिंग ड्रामा बताया। इस तरह देखा जाए तो फिल्म काे लेकर यूजर्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं।

Previous articleJNU छात्रसंघ चुनाव 2025: चारों पदों पर लेफ्ट की जीत, अध्यक्ष बनीं बनारस की अदिति मिश्रा
Next articleकैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
News Desk

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...