8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsमकर संक्रांति पर संगम में आस्था का सैलाब

मकर संक्रांति पर संगम में आस्था का सैलाब

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

Prayagraj Magh Mela : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रयागराज में आस्था का अद्भुत सैलाब देखने को मिल रहा है। देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईं, जिससे पूरा मेला क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।

2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान

प्रशासन के अनुमान के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन Prayagraj Magh Mela में दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर सकते हैं। इसी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन ने 13 जनवरी से ही चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। इससे यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवागमन की सुविधा देने में मदद मिली।

सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के कड़े इंतजाम

लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी प्रमुख स्नान घाटों पर विशेष भीड़ नियंत्रण टीमें तैनात की गई हैं। इसके साथ ही पुलिस, होमगार्ड और स्वयंसेवकों की मदद से श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से स्नान कराया जा रहा है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और घाटों का ही उपयोग करें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। Prayagraj Magh Mela में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि मकर संक्रांति का यह पावन स्नान शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...