8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsभूलकर भी न करें EV ओवरचार्ज, वरना पछताना पड़ेगा! बैटरी ब्लास्ट से...

भूलकर भी न करें EV ओवरचार्ज, वरना पछताना पड़ेगा! बैटरी ब्लास्ट से बचने के लिए अभी पढ़ें ये गाइड

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

Electric Car Charging Tips: जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे हमारी पसंद और जरूरतों की चीजों में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. आज के इस आधुनिक युग में लोग धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल वाली कारों के बजाय इलेक्ट्रिक कारों (EV) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. EV कारें पर्यावरण की सुरक्षा और कम खर्च के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती हैं. हालांकि, अक्सर देखा गया है कि लोग इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते समय कुछ छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं, जो गाड़ी की बैटरी के साथ-साथ आपके और आपके परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि EV कारों को चार्ज करते समय किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए.

बैटरी सुरक्षित रखने के लिए क्या करें ?
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सही चार्जिंग स्टेशन का ही चुनाव करें.
इसके अलावा, ध्यान रखें कि आप जिस चार्जर से कार चार्ज कर रहे हैं, वह हमेशा कंपनी का ही हो या उनके द्वारा सुझाया गया (Recommended) चार्जर हो.
बता दें कि फास्ट चार्जिंग स्टेशन सिर्फ समय बचाते हैं. रोजाना वहां कार चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम हो सकती है.
इसलिए कोशिश करें कि आप घर पर ही EV को चार्ज करें. इसमें समय थोड़ा अधिक लग सकता है, लेकिन यह आपके और बैटरी की सुरक्षा के लिए बेहतर है.
क्या ओवरचार्जिंग सही है ?
चार्ज लगाते समय ध्यान रखें कि बैटरी ओवरचार्ज न हो.
इसके अलावा, बार-बार बैटरी को फुल चार्ज करने से बचें.
रोजाना इस्तेमाल के लिए बैटरी को करीब 80 प्रतिशत तक चार्ज रखना बेहतर माना जाता है.
अगर आप 20-80 के फॉर्मूले को ध्यान में रखकर EV कार को चार्ज करते हैं, तो बैटरी की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी.
किस तरह के चार्जर का इस्तेमाल करें ?
EV कार को चार्ज करने के लिए हमेशा असली और भरोसेमंद ब्रांड के चार्जर का ही उपयोग करें.
लोकल या बिना ब्रांड वाले चार्जर शॉर्ट सर्किट और बिजली की खराबी का कारण बन सकते हैं, जिससे आग लगने का डर रहता है.
घटिया क्वालिटी के चार्जर न केवल आपके डिवाइस को खराब कर सकते हैं, बल्कि गंभीर हादसों को भी न्यौता देते हैं.
चार्जिंग केबल और कनेक्टर को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि किसी भी तरह की टूट-फूट का पता चल सके.
खराब केबल या ढीले कनेक्टर का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है, इसलिए डैमेज दिखने पर उन्हें तुरंत बदल दें.

चार्जिंग के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
इलेक्ट्रिक कार को हमेशा ऐसे स्थान पर चार्ज करें जहां नमी न हो और हवा का वेंटिलेशन अच्छा हो.
बारिश के दौरान या अत्यधिक नमी वाली जगहों पर चार्जिंग करने से बचें ताकि बिजली का कोई खतरा न रहे.
यदि चार्जिंग के समय कार से कोई अजीब आवाज़, जलने की महक या बहुत ज्यादा गर्मी महसूस हो, तो फौरन प्लग निकाल दें.
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए EV के चार्जिंग सिस्टम और इसके रखरखाव के नियमों को अच्छी तरह समझ लें.
अपनी चार्जिंग की आदतों को बैटरी की क्षमता और जरूरत के अनुसार ढालें, जिससे कार की परफॉर्मेंस और लाइफ बढ़ सके.
किसी भी असामान्य संकेत को नजरअंदाज न करें और गड़बड़ दिखने पर तुरंत चार्जिंग बंद करना ही समझदारी है.
 

Previous articleशर्मनाक : बिन ब्याही मां बनी 12 साल की बच्ची, दो साल तक दुष्कर्म कर रहे थे आरोपी, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ खुलासा
Next articleगाड़ी में रखी पानी की बोतल पी रहे हैं? रुकिए! यह ‘जहर’ भी हो सकता है, जानें डॉक्टर्स की चेतावनी
News Desk

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...