6.4 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodभगवान मुझे शक्ति दे…करण जौहर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोले-फालतू...

भगवान मुझे शक्ति दे…करण जौहर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोले-फालतू की स्क्रॉलिंग नहीं

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल में एक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही है। करण डिजिटल डेटोक्स होना चाहते हैं इसलिए अगले एक हफ्ते तक वो सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग, कोई नया पोस्ट या स्टोरी शेयर नहीं करेंगे। साथ ही ना वो किसी को मैसेज भेजेंगे और ना ही कोई जवाब देंगे। करण ने ये कदम क्यों उठाया है इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इस ब्रेक लेने वाले पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है।

करण ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स। कोई भी फालतू की स्क्रॉलिंग नहीं, कोई डीएम नहीं, कोई पोस्ट नहीं, भगवान मुझे इससे दूर रहने की शक्ति दे’।28 से 30 जनवरी के बीच ओटीटी पर धुरंधर, दलदल समेत इन फिल्मों-सीरीज का धमाकाये भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म ने 4 दिनों की कमाई से रणवीर को छोड़ा पीछे, शानदार हुई कमाईkaran johar break from social media

देश को दी रिपब्लिक डे की बधाई

सोशल मीडिया से हफ्ते भर का ब्रेक लेने से पहले करण जौहर ने सभी को रिपब्लिक डे की बधाई दी थी। करण ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा पर शेयर वीडियो को री-शेयर करते हुए बधाई दी थी। इस वीडियो की शुरुआत आलिया भट्ट से हो रही थी। आगे अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर को देशभक्ति के रंग में डूबा दिखाया गया था।

कई बार हुए ट्रोल

करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। हाल में फिल्ममेकर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही फिल्म धुरंधर, बॉर्डर 2 की तारीफ की थी। उससे पहले उन्होंने यामी गौतम की फिल्म हक की भी सराहना की थी। लेकिन इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यामी गौतम, करण जौहर के रियलिटी शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। यूजर्स का कहना था कि करण ने उन्हें इग्नोर किया था और अब उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। करण पहले भी कई मौकों पर खुद को ट्रोल किए जाने की बात खुलकर स्वीकार कर चुके हैं। अब क्या इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई है? फिल्ममेकर्स ने इसके पीछे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी।

WPL 2026 Points Table में अभी भी है RCB का दबदबा, प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमों में जंग

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 में लगातार पांच जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को पिछले दोनों...

हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे, रास्तों पर लग गया लंबा जाम

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews मनाली। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 23 जनवरी से जारी भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर...