#LatesttechnlogyNews #technlogyNews #technlogyUpdate #technlogyNews #BollywoodHindiNews

UPSSSC ASO Result: UPSSSC ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) परीक्षा 2025 का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट घोषित कर दिया है। 19-20 अगस्त को हुई परीक्षा में सैकड़ों उम्मीदवारों की मेहनत और उम्मीदों का फैसला आज हो गया!
कौन बना ASO, कौन रह गया पीछे?
आयोग ने 15 पदों के लिए साक्षात्कार किया:
- अनारक्षित: 12
- SC: 2
- OBC: 1
- ST: 0
कुल 4 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयन के लिए चुना गया है। ध्यान रहे – सभी दस्तावेज़ और प्रमाण पत्र सही होने पर ही चयन फाइनल होगा। योग्यता पूरी न होने पर चयन रद्द भी हो सकता है!
UPSSSC ASO Result: रिजल्ट चेक करना आसान:
- upsssc.gov.in खोलें।
- होमपेज पर क्लिक करें: “UPSSSC सहायक सांख्यिकी अधिकारी परिणाम 2025″।
- रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
अब किस्मत दिखाएगी कमाल!
कड़ी प्रतियोगिता, हाई टेंशन और आखिरी क्षण का ड्रामा – चुनिंदा अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत का फल पा लिया, बाकी उम्मीदवारों के लिए यह सावधान रहने का सबक है।











