6.5 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsआरजी कर कांड से जुड़ा नया मोड़: दोषी की भतीजी ने की...

आरजी कर कांड से जुड़ा नया मोड़: दोषी की भतीजी ने की आत्महत्या


कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आरजी कर रेप (RG Kar Rape) और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय (Sanjoy Roy) की भतीजी (Niece) का लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। भतीजी की उम्र महज 11 साल थी।

रविवार रात अलीपुर के विद्यासागर कॉलोनी में 11 साल की बच्ची का लटकता हुआ शव बरामद हुआ। शव एक अलमारी में मिला। मृत बच्ची आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय की भतीजी है। वह संजय की बड़ी बहन की बेटी है।

पता चला है कि संजय की बड़ी बहन की मौत के बाद उसकी छोटी बहन बच्ची की देखभाल करती थी। बाद में बच्ची के पिता ने उनसे शादी कर ली। परिवार का दावा है कि रविवार रात से बच्ची नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद घर का दरवाजा बंद देखकर उन्हें शक हुआ।

खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि बच्ची का शव अलमारी के फ्रेम से लटक रहा है और उसके गले में रस्सी बंधी है। उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गणतंत्र दिवस के जश्न में मातम, झांकी में आग लगने से 5 बच्चे झुलसे

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नवादा। 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) के जश्न में सराबोर रहा। लेकिन इस बीच बिहार के...

भगवान मुझे शक्ति दे…करण जौहर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोले-फालतू की स्क्रॉलिंग नहीं

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल में एक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही है। करण...