4.2 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywoodKRK को ओशिवारा फायरिंग मामले में पुलिस ने पकड़ा, सफाई में जो...

KRK को ओशिवारा फायरिंग मामले में पुलिस ने पकड़ा, सफाई में जो कहा सुन होंगे हैरान

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

मुंबई पुलिस ने केआरके यानी कमाल राशिद खान को फायरिंग मामले में हिरासत में लिया है। 18 जनवरी को ओशिवारा बिल्डिंग पर 4 गोलियां चलाने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं केआरके ने जो पूछताछ में सफाई दी उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

केआरके ने सफाई में क्या कहा

कई बार विवादों में रहने वाले केआरके का हाालंकि मुंबई पुलिस से कहा कि वह अपनी बंदूक साफ कर रहे थे और गोली इसलिए चलाई कि चेक करें कि वो काम ढंग से कर रही है या नहीं।

पुलिस कर रही है केआरके से पूछताछ

एक्टर को फिर मुंबई पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया पूछताछ के लिए और इसी दौरान उन्होंने बताया कि गोली उनकी लाइसेंस बंदूक से ही चली है। उन्होंने बताया कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, वह बस सिर्फ बंदूक साफ कर रहे थे। उन्होंने घने जंगल में गोली चलाई थी।उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लगता है कि गोली जंगल में खो भी गई होगी। हालांकि हवा चलने की वजह से बुलेट थोड़ी और आगे बढ़ गई और ओशिवारा की बिल्डिंग में फंस गई।

गन को किया सीज

पुलिस अब उनके दावों की जांच कर रही है और चेक कर रहे हैं कि जो केआरके ने कहा वो सच है या नहीं। ओशिवारा पुलिस ने गन को सीज कर लिया है जिससे फायरिंग हुई है और पेपर वर्क पूरा कर रही है।

KRK का The Kerala Story पर रिएक्शन, तंजिया अंदाज में की मोदी की तारीफ

केआरके वैसे इससे पहले भी कई बार विवाद में रहे हैं। वह कई बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी फिल्मों को लेकर नेगेटिव कमेंट करते हैं। इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया है। वहीं कई बार उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई हैं।

अभिषेक शर्मा का हैरतअंगेज कारनामा, बिना डॉट गेंद खेले बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड; कोई नहीं कर पाया ऐसा

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में एक बार फिर तबाही मचाई। 154 रनों के टारगेट का पीछा...

पहली बार बिहार को गंगा नदी के पानी में हिस्सेदारी देने की तैयारी, जानिए पूरा मामला

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews पटना। अब तक गंगाजल (Ganga water) के उपयोग के लिए केंद्र की तरफ टकटकी लगाकर देखने वाले बिहार को पहली...