#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews
सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने पहले ही दिन काफी शानदार कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन में सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक 30 करोड़ की कमाई की है। यह कमाई उनकी भारत में सभी भाषा को मिलाकर है।अब देखते हैं कि दूसरे दिन फिल्म कितनी कमाई करती है क्योंकि लंबा वीकेंड है। शनिवार-रविवार के बाद फिर 26 जनवरी है तो हो सकता है मूवी की आगे जबरदस्त कमाई हो।बता दें कि जावेद अख्तर ने कहा था कि उन्हें नहीं पसंद कि पुराने गानों का रीमेक किया जाए इसलिए उन्होंने नए गाने घर कब आओगे के लिरिक्स लिखने से मना कर दिया था। इस पर सोनू निगम ने अब कहा कि जावेद सर सही हैं, पुराने गानों को वापस लाना सही नहीं है। लेकिन अगर बॉर्डर सिपाही है तो संदेशे आते हैं उसकी यूनिफॉर्म। हम बॉर्डर को बिना उस गाने के नहीं इमैजिन कर सकते।बॉर्डर 2 की रिलीज डेट 23 जनवरी को चुनने के मेकर्स के फैसले को सब काफी अच्छा बता रहे हैं क्योंकि इसके बाद वीकेंड है और फिर 26 जनवरी है तो ऐसे में लोग दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं।सनी देओल ने नया सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘लेफ्टिनेंट कर्नल फतेर सिंह कलेर रिपोर्टिंग ऑन ड्यूटी। आशा है कि आप बॉर्डर 2 देखकर एंजॉय कर रहे हैं जितना मैंने किया। आपकी राय सुनने के लिए एक्साइटेड हूं, अपना एक्सपीरियंस शेयर करें फिल्म देखने के बाद। जय हिंद।’बॉर्डर 2 देखने गए कुछ लोगों को एक झटका लगा है। दरअसल, ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म से धुरंधर 2 का टीजर अटैच्ड होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।बॉर्डर में दिखी सनी देओल और अक्षय खन्ना की झलक। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा अपडेटकास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर लिखा, ये काफी चैलेंजिंग था, लेकिन एक खूबसूरत सफर भी था। हम सब खुश हैं ये देखकर कि आप फिल्म की कास्टिंग और फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं।बॉर्डर 2 ने पहले दिन की कमाई से एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म ने 30 करोड़ कमाए पहले दिन और धुरंधर को पछाड़ दिया। धुरंधर ने पहले दिन 27 करोड़ कमाए थे।फिल्म की रिलीज के बाद वरुण धवन और सनी देओल शुक्रवार शाम को मिले। सनी को देखते ही वरुण ने उनके पैर छुए तो सनी ने उन्हें गले लगाया।बॉर्डर 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है।कई वीडियोज सामने आए हैं जिसमें फैंस ट्रैक्टर और जीप में बैठकर थिएटर पहुंचे हैं फिल्म देखने के लिए।फिल्म की सभी कास्ट ने फैंस से फिल्म देखने को कहा और बॉर्डर 2 से जुड़ी अपनी-अपनी यादें शेयर की।सुनील शेट्टी ने बेटे के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट। सुनील ने लिखा कि बॉर्डर फिल्म मेरे लिए जिम्मेदारी थी और सालों बाद आपको यूनिफॉर्म में देखकर काफी अच्छा लगा।
