4.8 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest NewsT20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20+ रन, सूर्यकुमार यादव...

T20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20+ रन, सूर्यकुमार यादव ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव का रायपुर में बेहतरीन बल्लेबाज की और भारत को सात विकेट से जिताकर लौटे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 209 का टारगेट मिलने के बाद 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए। यह अक्टूबर 2024 के बाद से 24 पारियों में सूर्या की पहली अर्धशतकीय पारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या का लय हासिल करना और ताबड़तोड़ बैटिंग करना भारत के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने जैक फाउल्केस द्वारा डाले गए नौवें ओवर में 24 रन बटोरे, जिससे भारतीय कप्तान की आक्रामकता का अंदाजा लगाया सकता है। सूर्या ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।दरअसल, सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 20 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह अपने करियर में अब तक पांच बार यह कमाल कर चुके हैं। युवराज ने चार बार एक ओवर में 20+ रन ठोके। सूची में टॉप पर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा हैं। उन्होंने छह बार यह कारनामा अंजाम दिया। रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। बता दें कि सूर्या ने नौवें करने आए फाउल्केस की शुरुआती चार गेंदों पर चौका लगाया। उन्होंने पांचवी गेंद पर छक्का मारा और अंतिम गेंद पर डबल निकला। फाउल्केस ने एक वाइड गेंद भी डाली।

टीम इंडिया ने हिलाई कई रिकॉर्ड बुक, पाकिस्तान के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

T20I में भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20+ रन

6 – रोहित शर्मा

5 – सूर्यकुमार यादव

4 – युवराज सिंह

3 – रिंकू सिंह

3 – हार्दिक पांड्या

3 – ऋतुराज गायकवाड़

3 – संजू सैमसन

2 – रवींद्र जडेजा

2 – अभिषेक शर्मा

सूर्या ने रायपुर टी20 में दो अहम साझेदारियां की। उन्होंने ईशान किशन के साथ महज 49 गेंद में 122 रनों की पार्टनरशिप की। ईशान ने 32 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रन जुटाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कप्तान ने शिवम दुबे (नाबाद 36) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 81 रन की अटूट की साझेदारी के साथ टीम की जीत की नैया पार लगाई। भारत ने इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का सफलता से सबसे बड़े स्कोर के पीछा करने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। टीम ने इससे पहले 2023 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन बनाए थे।

ईशान किशन या संजू सैमसन…तिलक वर्मा की वापसी के बाद किसका कटेगा पत्ता?

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews ईशान किशन ने जिस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ ही...

गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद मंत्री की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरे देश में झंड़ा फहराया गया। ऐसे...