5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsबसंत पंचमी पर प्रयागराज माघ मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब, गजकेसरी...

बसंत पंचमी पर प्रयागराज माघ मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब, गजकेसरी योग ने बढ़ाई भीड़

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

उत्तर प्रदेश : के प्रयागराज में Magh Mela 2026 के दौरान बसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीषण ठंड और घने कोहरे के बावजूद लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे। धार्मिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन स्नान करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है, इसलिए सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था और सभी घाटों पर स्नान सुचारू रूप से जारी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ-साथ SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक भी तैनात हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन का कहना है कि कोहरा छंटने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है।

इस बार बसंत पंचमी पर गजकेसरी योग और शिवयोग का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिसके कारण श्रद्धालुओं की आस्था और भी प्रबल हुई है। मेला प्रशासन के अनुसार बसंत पंचमी के दिन करीब 55 से 60 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है, जबकि 26 जनवरी तक कुल साढ़े तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम तट पर पहुंचने का अनुमान है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साढ़े तीन किलोमीटर लंबे घाट बनाए गए हैं, नौ पांटून ब्रिज लगाए गए हैं और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 150 कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके अलावा पीएसी, पैरामिलिट्री बल, यूपी एटीएस और एसटीएफ की तैनाती भी की गई है।

कुल मिलाकर, Magh Mela 2026 में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ और भव्य व्यवस्थाएं आस्था और सुरक्षा का अनूठा संगम प्रस्तुत कर रही हैं।

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...