5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest NewsT20 World Cup 2026 पर सस्पेंस चरम पर, बांग्लादेश पर बाहर होने...

T20 World Cup 2026 पर सस्पेंस चरम पर, बांग्लादेश पर बाहर होने का खतरा

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर जारी सस्पेंस में आज का दिन सबसे अहम है. जहां एक ओर बांग्लादेश भारत में खेलने को लेकर अपनी जिद पर अड़ा है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ताजा रुख ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. आज बांग्लादेश को मिले आईसीसी के अल्टीमेटम का आखिरी दिन है. अब देखना होगा क्या बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होगा.

‘समर्थन’ मगर ‘बहिष्कार’ नहीं?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेकर आज सुबह से विरोधाभासी खबरें आ रही हैं, जिन्होंने इस विवाद को और उलझा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करेगा. उनका तर्क है कि पाकिस्तान के सभी मैच पहले से ही श्रीलंका में तय हैं, इसलिए उनके पास हटने का कोई ठोस आधार नहीं है.

इसके साथ ही पीसीबी ने आईसीसी बोर्ड को एक ईमेल भेजकर बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं का समर्थन भी किया है. यानी पाकिस्तान कूटनीतिक तौर पर बांग्लादेश के साथ खड़ा दिखना चाहता है, लेकिन अपनी टीम को वर्ल्ड कप से बाहर करने का जोखिम नहीं उठाएगा.

बांग्लादेश के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कर दिया है कि वे दबाव में भारत नहीं आएंगे. आईसीसी की स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी ने भारत में खतरे को ‘नगण्य’ (Nil) बताया है, लेकिन बांग्लादेश इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है. बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने की कोशिश की थी ताकि वे श्रीलंका में खेल सकें, लेकिन आयरलैंड ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

Previous articleकौन हैं डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव? नितिन नबीन की पत्नी की पूरी प्रोफाइल
News Desk

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...