5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsभारत में इस साल चार कंपनियां शुरू करेंगी सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन

भारत में इस साल चार कंपनियां शुरू करेंगी सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

नई दिल्ली । भारत के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि भारत में इस साल चार कंपनियां सेमीकंडक्टर चिपों का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साल पायलट प्रोडक्शन शुरू कर चुकीं कंपनियां, जिसमें सीजी पावर और केन्स टेक्नोलॉजी शामिल हैं, पहले वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेंगी। उन्होंने बताया कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने हाल ही में पायलट प्रोडक्शन शुरू किया है और इसके बाद वे भी कमर्शियल उत्पादन शुरू करेगी। इसके अलावा, असम स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का प्लांट 2026 के मध्य में पायलट प्रोडक्शन शुरू करेगा और साल के अंत तक कमर्शियल उत्पादन शुरू करेगा। उन्होंने दावा किया कि ताइवान, जापान और दक्षिण कोरिया, भारत के सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सेमीकंडक्टर उद्योग में चीन की प्रगति और वैश्विक जगत में इसकी जरूरत को देखकर भारत भी इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है। अब तक भारत सरकार देश के छह राज्यों में 10 सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की मंजूरी दे चुकी है। गुजरात, असम, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बनने वाले इन प्लाटों के लिए 1.60 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश की बात कही गई है। 

Previous articleबारिश और बर्फबारी की कमी से सूखा हिमालय
News Desk

PM मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर पहनी गहरे लाल रंग की पगड़ी, जानिए इसमें क्या है खास

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने...

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, टीचर मंसूर आलम गिरफ्तार

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद जिन्ना के नारे लगे हैं। किशनपुर...