5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsअखिलेश यादव बोले- SIR की चाल ने BJP को ही नुकसान पहुंचाया,...

अखिलेश यादव बोले- SIR की चाल ने BJP को ही नुकसान पहुंचाया, यूपी में 2.89 करोड़ वोटर प्रभावित

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews

उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया पूरा कर ली गई है, जिसमें 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम काटे गए हैं. इसका फाइनल आंकड़ा और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसम्बर को जारी किया जाएगा. यूपी में अब तक कुल 15 करोड़ करोड़ 44 लाख वोटर थे, जिसमें 2.89 करोड़ नाम कटने के बाद लगभग 12 करोड़ 55 लाख मतदाता बचेंगे. एसआईआर में नाम काटने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई SIR ने अपने खोदे गड्ढे में भाजपा को ही गिरा दिया है |

यूपी में एसआईआर की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2025 रखी गई थी, जिसमें अंतिम डेट तक लगभग 2.89 करोड़ यानि 18.7 फीसदी मतदाता के नाम दर्ज नहीं हो पाए हैं. जानकारी के अनुसार इसमें 1.25 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो परमानेंट कहीं दूसरी जगह पर शिफ्ट हो चुके हैं. उन्होंने BLO को इसके बारे में खुद जानकारी दी है. इसके अलावा 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी और 23.59 लाख डुप्लीकेट वोटर हैं. वहीं, 9.57 लाख वोटरों ने फॉर्म ही जमा नहीं किए और करीब 84 लाख वोटर लापता हैं |

SIR को लेकर सरकार को घेरा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने SIR को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि अब PDA सरकार बनाएगा, भाजपा का पीड़ा-राज मिटाएगा, सबके हिस्से तरक्की-खुशहाली लाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपाई विधायकों के बीच यह समाचार पहले ही प्रसारित हो चुका है कि SIR में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कट गए हैं |

दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी भाजपा: अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “बकौल ‘एक वर्ष-शेष’ UP के सीएम इसमें से 85-90% उनके अपने वोटर कटे हैं. इसका राजनीतिक गणितीय विश्लेषण है. 2.89 करोड़ का अगर केवल 85% भी मान लिया जाए तो ये आंकड़ा होगा लगभग 2.45 करोड़. अब इस आंकड़े को यूपी की कुल 403 सीट से भाग दे दिया जाए तो ये आंकड़ा लगभग 61,000 वोट प्रति सीट आएगा. यानी BJP यूपी की हर एक सीट पर आनुपातिक रूप से 61000 वोट कम पाएगी. ऐसे में वो सरकार क्या बनाएगी, दहाई का अंक भी पार नहीं कर पायेगी. भाजपाई SIR ने अपने खोदे गड्ढे में भाजपा को ही गिरा दिया है.”

31 दिसंबर के बाद कर सकते हैं दावा-आपत्ति

बता दें, यूपी में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 31 दिसम्बर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 28 फरवरी 2026 को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी. अगर आपको एसआईआर को लेकर कोई दावा-आपत्ति करनी है तो 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 के बीच कर सकते हैं |

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...