5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsफैंस का इंतजार खत्म, इस दिन घोषित होगी T20 वर्ल्ड कप 2026...

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन घोषित होगी T20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय टीम

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब और कहां होगा, उसे लेकर बड़ा अपडेट आया है. ये अपडेट BCCI ने जारी किया है. BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों का सेलेक्शन 20 दिसंबर को होगा. खिलाड़ियों का सेलेक्शन मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में किया जाएगा |

टीम इंडिया का ऐलान कब और कहां होगा?

T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 दिसंबर को होगा, इसे लेकर रिपोर्ट्स पहले से थी. लेकिन, अब BCCI ने उस खबर पर अपनी आधिकारिक मुहर लगा दी है. भारतीय टीम का सेलेक्शन दोपहर डेढ़ बजे होगा, जिसके बाद T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे |

न्यूजीलैंड से सीरीज कब और क्या है शेड्यूल?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. ये सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले होगी. इस सीरीज में कुल 8 मैच होंगे, जिसमें 3 वनडे और 5 T20 शामिल हैं. पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले 11 जनवरी, 14 जनवरी और 18 जनवरी को वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे |

वनडे सीरीज के बाद 21 से 31 जनवरी के बीच T20 सीरीज के 5 मैच खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत नागपुर से होगी. दूसरा T20 मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में होना तय है. 28 जनवरी को वाइजैग में चौथा T20 जबकि 31 जनवरी को आखिरी T20 तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा |

T20 वर्ल्ड कप 2026 कब से कब तक खेला जाएगा?

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा और ये टूर्नामेंट 8 मार्च तक खेला जाएगा. ये ICC टूर्नामेंट इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक प्रबल दावेदार होगी | हालांकि, टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के सामने कुछ सवाल भी हैं, जिनके जवाब उसे टीम चयन में ढूंढ़ने होंगे.

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...