5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywoodऑस्कर-नामिनेटेड फिल्म से शुरू हुआ सफर, अब जोहरान ममदानी का जुड़ाव बॉलीवुड...

ऑस्कर-नामिनेटेड फिल्म से शुरू हुआ सफर, अब जोहरान ममदानी का जुड़ाव बॉलीवुड से

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

मुंबई: जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर बने हैं। ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के शख्स हैं। साथ ही पहले मुस्लिम हैं, जो न्यूयॉर्क के मेयर बने हैं। वह इंडियन अमेरिकन फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। मीरा अपने बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं। जानिए, जोहरान ममदानी और मीरा नायर के बारे में। 

कहां हुआ जोहरान ममदानी का जन्म
मीरा नायर ने साल 1977 में फोटोग्राफर मिच एपस्टिन से शादी लेकिन 1991 से पहले इनका तलाक हो गया। आगे चलकर मीरा की मुलाकात पाॅलिटिकल साइंटिस्ट महमूद ममदानी से हुई। फिल्ममेकर अपनी एक फिल्म ‘मिसिसिपी मसाला’ की रिसर्च के लिए युगांडा गई थीं, यहीं पर उनकी मुलाकात महमूद ममदानी से हुई। दोनों ने साल 1991 में शादी की। मीरा और महमूद ममदानी को एक बेटा हुआ, जिनका नाम जोहरान ममदानी है। जोहरान का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ। अब वह न्यूयाॅर्क के नए मेयर बनने के कारण चर्चा में हैं। 

मीरा नायर की फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ आस्कर में हुई नॉमिनेट 
न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर के फिल्ममेकिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई चर्चित फिल्में बनाईं। फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में मीरा ने इरफान खान को पहला मौका दिया, यह उनकी डेब्यू फिल्म बनीं। इसमें इरफान ने एक लेटर लिखने वाले शख्स का रोल किया था। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ आस्कर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई। यह फिल्म बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में चुनी गई थी। इसके अलावा बाफ्ता, गोल्डन गोल्ब और फिल्मफेयर जैसे अवॉर्ड में भी फिल्म ने नॉमिनेशन हुए। 

मीरा नायर ने कई चर्चित फिल्में बनाईं 
मीरा नायर ने ‘सलाम बॉम्बे’ के अलावा मानसून वेडिंग, वेनिटी फेयर, द नेमसेक, द पेरेस फैमिली, एमिलिया और क्वीन ऑफ कैट्वे जैसी फिल्में बनाईं। ‘द नेमसेक’ में तब्बू और इरफान ने लीड रोल निभाया था। 

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...

PM मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर पहनी गहरे लाल रंग की पगड़ी, जानिए इसमें क्या है खास

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने...