5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsपटना में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा रोड शो  

पटना में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा रोड शो  

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews

‎‎पटन। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में एक बड़ा रोड शो करेंगे। 2.8 किलोमीटर का यह रोड शो शाम 4 बजे कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होकर नाला रोड, ठाकुरवाड़ी रोड, बारीपथ और बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी रोड शो में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस रोड शो में लाखों की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और जिला इकाइयों को दी गई है। पटना में जगह-जगह होर्डिंग, बैनर और पीएम मोदी के कटआउट लगाए गए हैं। फूलों की सजावट और लाइटिंग से रोड शो वाले रूट को सजाया गया है। अपने इस रोड शो कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा संदेश देंगे।
* 10 से अधिक स्वागत द्वार 
पीएम मोदी के आगमन को लेकर समूचे रास्ते में 10 से अधिक स्वागत द्वार बनाए गए हैं। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया जाएगा। 
* सुरक्षा-व्यवस्था का अभूतपूर्व इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पटना दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था का अभूतपूर्व इंतजाम किया गया है। जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है। आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि करीब 5000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान रोड शो मार्ग पर मुस्तैद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान तीन-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके तहत आंतरिक, मध्य और बाहरी सुरक्षा घेरे में अलग-अलग एजेंसियों की टीमें तैनात रहेंगी। रोड शो मार्ग पर पूरी तरह बैरिकेडिंग की गई है और हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार नजर रखी जाएगी। इसके अलावे ड्रोन सर्विलांस के जरिये भी पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। रोड शो के दौरान एसपीजी, बिहार पुलिस, एनएसजी और खुफिया एजेंसियां एक साथ सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगी।

Previous articleजन्मोत्सव पर यूरोपीय फूलों से सजा दरबार, 101 किलो का काटा गया केक, 24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर
Next article‘एशिया-प्रशांत सहयोग का नया दौर शुरू’, चीन में होगा अगला APEC शिखर सम्मेलन, जिनपिंग ने की घोषणा
News Desk

कर्तव्‍य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक, ब्रह्मोस से लेकर आकाश सिस्‍टम तक तक आए नजर

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews Republic Day 2026 : देशभर में आज 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के कर्तव्य...

टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने भारत को गणतंत्र दिवस की दी बधाई, बोले- ऐतिहासिक संबंध

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया भर के देशों ने बधाई संदेश दिए। इस मौके पर अमेरिका...