4.8 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywood‘पेद्दी’ में जान्हवी कपूर का दमदार अवतार, राम चरण संग शेयर की...

‘पेद्दी’ में जान्हवी कपूर का दमदार अवतार, राम चरण संग शेयर की पहली झलक

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

मुंबई: राम चरण अभिनीत आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है। आज शनिवार को फिल्म निर्माताओं ने बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अचियम्मा के रोल में नजर आएंगी। 

जान्हवी कपूर के स्वैग अंदाज ने खींचा ध्यान
फिल्म ‘पेद्दी’ के निर्माताओं ने आज 01 नवंबर के दिन फिल्म का नया पोस्ट रिलीज किया है। इसमें उन्होंने अभिनेत्री जान्हवी कपूर का पहला लुक और उनके किरदार के बारे में खुलासा किया है। फिल्म का दो पोस्टर जारी हुआ है। एक में एक्ट्रेस माइक पर कुछ बोलती दिख रही हैं, जिसमें उन्होंने अपने ब्लाउज में गॉगल फंसा रखा है। यह उनके स्वैग अंदाज को दिखा रहा है। इसके अलावा एक और पोस्टर में अभिनेत्री खुली जीप में जनता का अभिवादन स्वीकार करती दिख रही हैं। वहीं इसमें भी वह शानदार और हॉट लुक में नजर आ रही हैं।
 
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ‘पेद्दी’ में राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा दिव्येंदु शर्मा, शिव राजकुमार और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म के बारे में 
फिल्म ‘पेद्दी’ का निर्देशन बुचि बाबू सना द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण सुकुमार राइटिंग्स, मैत्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज द्वारा हो रहा है। वहीं इसे वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले संयुक्त रूप से तैयार किया जा रहा है। फिल्म में ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान संगीत तैयार कर रहे हैं, रत्नवेलु छायांकन, कोल्ला अविनाश कला निर्देशन और नवीन नूली संपादन का काम संभाल रहे हैं।

Previous articleस्कूल डांस पार्टी में हुई पहली मुलाकात, शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं
Next articleअनीत पड्डा की तारीफ में बोले आदित्य सरपोतदार, कहा– ‘इस रोल के लिए इससे बेहतर कोई नहीं’
News Desk

टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने भारत को गणतंत्र दिवस की दी बधाई, बोले- ऐतिहासिक संबंध

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया भर के देशों ने बधाई संदेश दिए। इस मौके पर अमेरिका...

बॉर्डर 2 का चौथा दिन, 100 करोड़ के बाद अब 150 करोड़ पर फिल्म की नजर

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews  बॉर्डर 2 की कमाई में रविवार को बड़ा उछाल आया है। फिल्म ने 54 करोड़ कमाए और इसी के साथ...