#LatesttechnlogyNews #technlogyNews #technlogyUpdate #technlogyNews #BollywoodHindiNews

Banking Jobs: ग्रेजुएट्स, होश संभालिए! अगर आप लंबे समय से बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे थे, तो अब आपका मौका सुपरहॉट गोल्डन टिकट के रूप में सामने है।
देश के चार बड़े बैंक – इंडियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक – ने 3,988 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है।
मतलब ये सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि पावर, पैकेज और प्रेस्टिज सबकुछ आपके नाम!
इंडियन बैंक – SO भर्ती (171 पद)
- पद: चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर
- योग्यता: B.Tech, MCA, MBA, CA, CFA और प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन (AWS, CISSP, ITIL, FRM)
- सैलरी: ₹64,820 – ₹1,20,940
- आवेदन: 23 सितंबर – 13 अक्टूबर 2025
आईटी, सिक्योरिटी और कॉर्पोरेट क्रेडिट में करियर का VIP पास।
केनरा बैंक – ग्रेजुएट अप्रेंटिस (3,500 पद)
- पद: ग्रेजुएट अप्रेंटिस
- योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक
- स्टाइपेंड: ₹15,000/माह (₹10,500 बैंक + ₹4,500 सरकार)
- आवेदन: 23 सितंबर – 12 अक्टूबर 2025
ट्रेनिंग + ₹15,000/माह – कितनी बढ़िया शुरुआत!
पंजाब एंड सिंध बैंक – क्रेडिट/एग्रीकल्चर मैनेजर (190 पद)
- पद: क्रेडिट और एग्रीकल्चर मैनेजर
- सैलरी: ₹64,820 – ₹93,960 + HRA, LTC, मेडिकल, पर्क्स
- अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2025
मोटी सैलरी के साथ बैंकिंग सेक्टर में सुपर ग्रोथ।
इंडियन ओवरसीज बैंक – SO भर्ती (127 पद)
- पद: स्पेशलिस्ट ऑफिसर
- योग्यता: B.Arch, B.Tech, M.Sc, MBA/PGDM, MCA आदि
- अंतिम तिथि: 3 अक्टूबर 2025
टेक्निकल और मैनेजमेंट बैकग्राउंड वालों के लिए गोल्डन गेटवे।
आवेदन शुल्क
- SC/ST/PwBD: ₹175
- अन्य सभी: ₹1,000
Banking Jobs: खास बातें
- 4 बड़े बैंकों में एक साथ बंपर भर्ती
- मोटी सैलरी + सरकारी पर्क्स = फ्यूचर सिक्योर
- IT, फाइनेंस, एग्रीकल्चर – हर बैकग्राउंड वालों के लिए मौका
- अप्रेंटिस से लेकर मैनेजर – हर लेवल पर लाइफ-चेंजिंग जॉब











