5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsस्कूटर में छिपाकर रखा था मादक पदार्थ, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार 

स्कूटर में छिपाकर रखा था मादक पदार्थ, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार 

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

गोवा; गोवा पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार करके उसके स्कूटर में छिपाकर रखे गए। 1.05 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को उत्तर गोवा जिले के कोरगांव के पेठेचावाड़ा में छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक जोसेफ ओसुआगु केलेची (40) को गिरफ्तार किया है, जो मापुसा क्षेत्र के कोरगांव और कुंचेलिम में रहता था। 
उन्होंने बताया कि केलेची के स्कूटर की डिक्की से 13 गुलाबी गोलियां बरामद की गईं, जिनका वजन 3.66 ग्राम था और जिनके एक्स्टसी मादक पदार्थ होने का शक है। इसके अलावा 23.88 ग्राम काला चिपचिपा पदार्थ भी बरामद किया है, जिसके चरस होने का शक है। इन सबकी कुल अनुमानित कीमत 1,05,000 रुपए है। पुलिस ने आरएफआईडी टैग लगा काले रंग का चमड़े का एक पर्स भी जब्त किया है, जिसमें 9,600 रुपए नकद थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया और नाइजीरियाई वाणिज्य दूतावास को इसकी सूचना दे दी गई है।

Previous articleराजनीति का नया अंदाज! मंत्री ने महिला की हथेली पर जारी किया आदेश, वजह है खास
Next articleलाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी भी कमजोर
News Desk

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, टीचर मंसूर आलम गिरफ्तार

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद जिन्ना के नारे लगे हैं। किशनपुर...

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अनशन नौवें दिन भी जारी, शिविर के बाहर ही किया‌ ध्वजारोहण

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुए विवाद के बाद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती...