5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywood‘धुरंधर’ पर बैन, लेकिन पाकिस्तान में मचा तहलका, दो हफ्ते में बना...

‘धुरंधर’ पर बैन, लेकिन पाकिस्तान में मचा तहलका, दो हफ्ते में बना रिकॉर्ड

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रणवीर सिंह स्टार फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज हुई, इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है | साथ ही साथ कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने कई दिग्गज एक्टर्स की फिल्म को पछाड़ दिया है | देशभर में फिल्म ने कमाई का 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. लेकिन, इन सबके बीच इस फिल्म ने पड़ोसी देश में फिल्म के बैन होने के बावजूद भी खास रिकॉर्ड बना लिया है |

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर‘ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट होने के साथ ही एक हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड भी बना लिया है. दरअसल, ये पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्म बन चुकी है. हालांकि, पाकिस्तान में इस फिल्म को ऑफिशियली तौर पर बैन किया है | फिल्म के बैन किए जाने के बावजूद, मीडिया और ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी दर्शकों में रणवीर सिंह की फिल्म का क्रेज काफी दिख रहा है |

लाखों बार हुआ डाउनलोड

जानकारी के मुताबिक ने ‘धुरंधर’ को पाकिस्तान में करीब 20 लाख बार अवैध रूप से डाउनलोड किया गया है. ये रिकॉर्ड कई फिल्मों को पीछे छोड़ देती है. इस फिल्म से पहले सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्मों में रजनीकांत की 2.0 और शाहरुख खान की रईस का नाम सामने आता था. सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान के कई लोगों और स्टार्स ने फिल्म पर नेगेटिव कमेंट किया है. लेकिन इसके बावजूद भी उसी देश में इसे तेजी से लोग देख रहे हैं |

क्यों लगाया गया है बैन

‘धुरंधर’ पर पाकिस्तान में आधिकारिक रिलीज की मनाही के कई कारण बताए गए हैं, जिनमें फिल्म में दिखाए गए पाकिस्तान के ल्यारी इलाके, आतंकवादी हिंसा और जासूसी स्क्रिप्ट शामिल हैं. इन विषयों को लेकर देश में पहले ही विवाद की स्थिति रही है, जिसकी वजह से सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई. लेकिन बैनिंग ने फिल्म का क्रेज घटने के बजाय उसे और ज्यादा एक्साइटमेंट और मांग पैदा कर दी है. पाइरेटेड कॉपी को लोग टोरेंट वेबसाइट्स, टेलीग्राम चैनल और VPN सर्विसेज के जरिए आसानी से एक्सेस कर रहे हैं |

लोग कर रहे हैं तारीफ

सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ से जुड़ी क्लिप्स, मीम्स और रील्स भी तेजी से वायरल हो रही हैं, कुछ तो ऐसे भी हैं जिनमें फिल्म के गाने और एक्शन दोनों ही खूब शेयर किए जा रहे हैं. कई यूजर्स ने इसके डायलॉग, सीन और एक्टिंग की तारीफ की है, जबकि कुछ आलोचक फिल्म की कहानी और डायरेक्शन को लेकर अलग राय भी रखते हैं. आदित्य धर की फिल्म कथानक की कास्ट की बात करें, तो रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है |

PM मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर पहनी गहरे लाल रंग की पगड़ी, जानिए इसमें क्या है खास

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने...

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, टीचर मंसूर आलम गिरफ्तार

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद जिन्ना के नारे लगे हैं। किशनपुर...