4.8 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywoodधुरंधर और बॉर्डर 2 की सक्सेस पर करण जौहर का आया रिएक्शन,...

धुरंधर और बॉर्डर 2 की सक्सेस पर करण जौहर का आया रिएक्शन, बोले- बॉलीवुड इस बैक

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

सनी देओल,बॉर्डर 2 की सक्सेस और पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखकर करण जौहर ने अब सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, बॉर्डर 2 ने 3 दिन में ही 117 करोड़ की कमाई कर ली है और धुरंधर ने तो 1000 करोड़ कमा लिए हैं ग्लोबली। करण का कहना है कि बॉलीवुड इस बैक यानी बॉलीवुड वापस आ गया है।

क्या बोले बॉर्डर और धुरंधर को लेकर करण

करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘दोनों फिल्मों के बैक टू बैक सक्सेस से एक चीज प्रूव हो गई है…बॉलीवुड इज बैक।’करण ने आगे लिखा, ‘सभी धुरंधर बॉर्डर्स क्रॉस करेंगे जब फिल्म इमोशनली कनेक्ट कर पाएगी दर्शकों से।’

धुरंधर का तूफान

बता दें कि धुरंधर पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद भी जनवरी के आधे महीने तक धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही थी। धुरंधर की सक्सेस के बीच कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी फिल्म और धर्मेंद्र की लास्ट फिल्म इक्कीस भी नहीं चली।हालांकि अब बॉर्डर 2 रिलीज के बाद धुरंधर की कमाई लगभग रुक गई है। अब इसके बॉक्स ऑफिस को लेकर अपडेट भी नहीं आ रहे हैं।

बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉर्डर 2 के बारे में बता दें कि इसकी रिलीज को लेकर काफी बज था और इसका प्रूफ फिल्म की कमाई से पता चल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़, दूसरे दिन 36.5 करोड़ और तीसरे दिन 54.5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने 3 दिन में टोटल 121 करोड़ कमा लिए हैं।बॉर्डर 2 की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी भी हैं। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है।

बॉर्डर 2 की सक्सेस के बीच इमोशनल हुए दिलजीत दोसांझ, बोले- नहीं पता था कि…

धुरंधर 2 की रिलीज डेट

वहीं धुरंधर की बात करें तो इसका अब दूसरा पार्ट 19 मार्च को आने वाला है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म टॉक्सिक से टक्कर होगी।

अभिSIX शर्मा के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, 35 पारियों में ही हिला दी रिकॉर्ड बुक

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सोशल मीडिया पर नया नाम अभिSIX शर्मा मिला है। इसके पीछे की वजह...

गणतंत्र दिवस पर अशोक चक्र से सम्मानित हुए शुभांशु शुक्ला, स्पेस में लहराया था भारत का परचम

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews Ashok Chakra Award: गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन...