5.9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywood‘छावा’ पर एआर रहमान का बयान, कहा– फिल्म ने किया ध्रुवीकरण

‘छावा’ पर एआर रहमान का बयान, कहा– फिल्म ने किया ध्रुवीकरण

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

AR Rahman Chhaava Controversy : इन दिनों चर्चा में है। मशहूर संगीतकार एआर रहमान का फिल्म ‘छावा’ को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि यह फिल्म लोगों के बीच ध्रुवीकरण पैदा करती है, हालांकि उनका मानना है कि फिल्म का मूल उद्देश्य बहादुरी और इतिहास को दिखाना था।

बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने बॉलीवुड फिल्मों और ‘छावा’ पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘छावा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने समाज में बंटवारे का फायदा उठाया है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्म का मकसद साहस और शौर्य को सामने लाना था। रहमान ने बताया कि उन्होंने निर्देशक से यह भी पूछा था कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए क्यों चुना गया। इसके जवाब में निर्देशक ने कहा कि उन्हें सिर्फ एआर रहमान की ही जरूरत थी।

AR Rahman Chhaava Controversy पर बात करते हुए संगीतकार ने कहा कि फिल्म मनोरंजक है, लेकिन आज के दर्शक पहले से कहीं ज्यादा समझदार हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्मों से लोग प्रभावित होते हैं, तो उन्होंने कहा कि लोगों के भीतर एक आंतरिक चेतना होती है, जिससे वे सच और हेर-फेर के बीच फर्क कर सकते हैं।

इसके साथ ही एआर रहमान ने फिल्म के म्यूजिक को लेकर गर्व भी जताया। उन्होंने एक भावुक पोस्ट में कहा कि छावा मराठा इतिहास के सबसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों में से एक हैं। फिल्म के अंत में गाई गई कविता हर मराठा की धड़कन और आत्मा को दर्शाती है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। साल 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और इसने 716.91 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने ही तैयार किया है, जो AR Rahman Chhaava Controversy के बीच भी सराहना बटोर रहा है।

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...