4.8 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsएक लड़के के साथ 20 लड़कियां! स्पा सेंटर की ‘सर्विस’ देख पुलिस...

एक लड़के के साथ 20 लड़कियां! स्पा सेंटर की ‘सर्विस’ देख पुलिस भी चौंकी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

मेरठ।  उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की खबर आपको भी हैरान कर देगी. मेरठ पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें कई ऐसे सच उजागर हुए, जो आपको सोचने के लिए मजबूर कर देंगे. पुलिस को काफी समय से स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो देखकर दंग रह गई. पुलिस को चकमा देने के लिए प्रक्रिया पर काफी गोपनीयता रखी जाती थी. इसके अलावा कानून से बचने के लिए रास्ता भी तैयार किया था. स्पा सेंटर से पुलिस ने 1 युवक के साथ 20 लड़कियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है. पुलिस ने जब स्पा सेंटर में छापेमारी की तो वहां से 20 लड़कियां और 1 युवक मिला. जिसको देखकर पुलिस भी हैरान रह गई कि 20 लड़कियों के साथ 1 युवक? मेरठ एसपी आयुष विक्रम ने बताया कि काफी समय से लगातार स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों को लेकर सूचनाएं आ रही थीं. स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की. हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसमें जो भी सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

लंबे समय से चल रहा था खेल

पुलिस की जांच में सामने आया कि स्पा सेंटर की बुकिंग डॉयरेक्ट नहीं बल्कि व्हाट्सएप और अन्य कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के माध्यम से की जाती थी. ताकि पुलिस को किसी प्रकार का शक ना हो. ऐसे में ग्राहक भी सीधे सेंटर नहीं पहुंचते थे. गिरोह में शामिल कुछ लोग ग्राहकों से संपर्क करते और उनको ‘सर्विस’ से जुड़ी जानकारी देते थे.
इसके बाद जब ग्राहक तैयार हो जाए तो लोकेशन पर बताया जाता था. सवाल यह भी है कि आखिर जब यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा था तो पुलिस की नजर से कैसे बचा?

पुलिस के हाथ लगे कई सबूत

पुलिस ने जब यह कार्रवाई की तो स्पा सेंटर से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया. क्योंकि पुलिस ने टीम बनाकर एक-साथ कई सेंटरों पर रेड मारी. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई सबूत भी हाथ लगे हैं. जिसमें रजिस्टर, मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण शामिल हैं. पुलिस का मानना है कि इससे आरोपियों की तह तक जानें में मदद मिलेगी और उन पर कार्रवाई की जा सकेगी. फिलहाल, अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि इन गतिविधियों का दायरा कितना बड़ा था और इन स्पा सेंटरों के काले कारोबार में कौन-कौन शामिल है? इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं. पुलिस इन चारों स्पा सेंटरों को सील करने की भी तैयारी कर रही है।

Previous articleयूपी पुलिस ने लखनऊ हाईवे पर हाफ एनकाउंटर कर वांटेड बदमाश को पकड़ा
Next articleदिग्विजय सिंह नहीं जाएंगे राज्यसभा, कई नेता दौड़ में, कमलनाथ को मिलेगा मौका
News Desk

अभिSIX शर्मा के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, 35 पारियों में ही हिला दी रिकॉर्ड बुक

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सोशल मीडिया पर नया नाम अभिSIX शर्मा मिला है। इसके पीछे की वजह...

गणतंत्र दिवस पर अशोक चक्र से सम्मानित हुए शुभांशु शुक्ला, स्पेस में लहराया था भारत का परचम

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews Ashok Chakra Award: गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन...