5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywoodइस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें एमिली की नई कहानी

इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें एमिली की नई कहानी

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

 हॉलीवुड की पॉपुलर वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है. वहीं इसने भारतीय दर्शकों को भी अपना दीवाना बनाया है. तभी तो इसके चार सीजन सफल होने के बाद अब इसके पांचवें सीजन ने भी दस्तक दे दी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लिली कॉलिन्स स्टारर एमिली इन पेरिस के पांचवें सीजन ने कब और कहां दस्तक दी है? चलिए इस पर एक नजर डालते हैं |

बता दें कि मेकर्स ने एमिली इन पेरिस के सीजन 5 का ऐलान सितंबर 2024 में ही कर दिया था और उस ऐलान के लगभग 15 महीने बाद इसका नया सीजन शुरू हो चुका है. ये नेटफ्लिक्स की एक मशहूर वेब सीरीज है. नेटफ्लिक्स ने बताया था कि इसके अपकमिंग एपिसोड पेरिस और इटली के बीच बंटे होंगे. हालांकि कहानी का सेंटर पॉइंट पेरिस ही होगा. जबकि कहानी में रोम को भी दिखाया जाएगा |

भारत में शुरू हुई ‘एमिली इन पेरिस सीजन 5’ की स्ट्रीमिंग

अमेरिका में एमिली इन पेरिस के पांचवें सीजन की स्ट्रीमिंग 18 दिसंबर को रात 3 बजे से शुरू हो गई थी. वहीं भारतीय फैंस भी इसका लुत्फ 18 दिसंबर से ले रहे हैं. भारत में इसकी स्ट्रीमिंग गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हो गई है. लिली कॉलिन्स एक बार फिर से एमिली कूपर के किरदार में नजर आ रही हैं |

एक ही दिन उपलब्ध होंगे सारे एपिसोड

नेटफ्लिक्स ने इस बार एमिली इन पेरिस के नए सीजन के लिए फैंस को नया सरप्राइज दिया है. अब तक इसके हर सीजन के लिए फैंस को दूसरे पार्ट का भी इंतजार करना पड़ता था. हालांकि इस बार मेकर्स ने ऐसा कुछ नहीं किया है. नए सीजन के सभी 10 एपिसोड नेटफ्लिक्स एक ही दिन में उपलब्ध करा रहा है. मेकर्स ने पूरे सीजन को गुरुवार को एक साथ रिलीज कर दिया है |

‘एमिली इन पेरिस’ सीजन 5 की पूरी कास्ट

‘एमिली इन पेरिस’ सीजन 5 में लिली कॉलिन्स जहां एमिली कूपर के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं इसका हिस्सा एश्ले पार्क, लुकास ब्रावो, फिलीपीन लेरॉय, यूजेनियो फ्रांसेचिनी, सैमुअल अर्नोल्ड, ब्रूनो गौरी, विलियम अबाडी, लुसिएन लाविस्काउंट, पॉल फोरमैन और ब्रायन ग्रीनबर्ग जैसे कलाकार भी हैं |

PM मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर पहनी गहरे लाल रंग की पगड़ी, जानिए इसमें क्या है खास

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने...

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, टीचर मंसूर आलम गिरफ्तार

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद जिन्ना के नारे लगे हैं। किशनपुर...