4.8 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsअस्पताल से डिस्चार्ज, फिलहाल सिडनी में आराम कर रहे हैं

अस्पताल से डिस्चार्ज, फिलहाल सिडनी में आराम कर रहे हैं

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शनिवार को सिडनी के अस्पताल से मिली छुट्टी मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि कर दी है और बताया है कि अब उनका स्वास्थ्य कैसा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस की पसलियों में चोट लग गई थी। यह चोट उस समय लगी जब वह बैकवर्ड प्वाइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच ले रहे थे। उन्हें आईसीयू में रखा गया था, लेकिन बीसीसीआई ने बताया कि अब वह फिट हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। 

कैच पकड़ते वक्त चोटिल हुए थे श्रेयस
श्रेयस को चोट लगने के कारण आंतरिक रक्तस्त्राव हो रहा था जिस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था। हालांकि, वह जल्द ही आईसीयू से बाहर आ गए थे, लेकिन उनका इलाज जारी था। अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेते समय चोटिल हो गए थे। यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला। बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े अय्यर ने तेजी से दौड़ लगाई और सफलतापूर्वक कैच पकड़ा लिया, लेकिन जमीन पर गिरते समय उनकी बाईं पसलियों पर जोरदार झटका लगा। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
 
बीसीसीआई ने श्रेयस की मेडिकल पर अपडेट देते हुए कहा, श्रेयस अय्यर को 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैच पकड़ते समय गंभीर चोट लग गई थी, जिससे उनकी तिल्ली में चोट आई थी और आंतरिक रक्तस्राव होने लगा। छोटे से ऑपरेशन के बाद रक्तस्राव बंद हुआ। इसके लिए उनका उचित चिकित्सा उपचार किया गया है।

बीसीसीआई ने डॉक्टरों का जताया आभार
बीसीसीआई ने आगे कहा, अब श्रेयस की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ उनके स्वास्थ्य में सुधार से संतुष्ट है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीसीसीआई सिडनी में डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का हार्दिक आभार व्यक्त करता है जिन्होंने श्रेयस का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया। श्रेयस आगे के इलाज के लिए सिडनी में ही रहेंगे और उड़ान भरने के लिए फिट होने पर भारत लौट आएंगे। 

सिर्फ वनडे खेल रहे हैं अय्यर
30 वर्षीय अय्यर फिलहाल सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं। उन्होंने कमर की समस्या के कारण पिछले छह महीनों से टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है और हाल के समय में टी20 प्रारूप में भी शामिल नहीं किए गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में अय्यर ने 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। श्रेयस को भले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उनकी मैदान पर वापसी कब तक हो पाएगी ये कहना अभी मुश्किल है।

Previous articleकम स्कोर में बड़ा कारनामा! बाबर आजम बने इस मामले में नंबर-1
Next articleसीएम मोहन यादव का रोड शो: बिहार की दीघा विधानसभा में उमड़ा जनसैलाब
News Desk

ईशान किशन या संजू सैमसन…तिलक वर्मा की वापसी के बाद किसका कटेगा पत्ता?

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews ईशान किशन ने जिस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ ही...

गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद मंत्री की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरे देश में झंड़ा फहराया गया। ऐसे...